उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सिंचाई विभाग ने कोसी बैराज पर लगे ताशों का किया निरीक्षण

सिंचाई विभाग ने कोसी बैराज पर लगे ताशों का निरीक्षण किया, जिससे बरसात के मौसम में ताशों के खुलने में परेशानी न हो. दरअसल बरसात के दिनों में पहाड़ों से काफी मात्रा में पानी आ जाता है. तब बैराज के ताशों को खोलना पड़ता है.

ताशों का निरक्षण
ताशों का निरक्षण

By

Published : May 30, 2020, 2:43 PM IST

रामनगर:सिंचाई विभाग द्वारा कोसी बैराज पर लगे ताशों का निरीक्षण किया गया. ये जांचा गया कि बरसात के मौसम में ताशों के खुलने में परेशानी न हो. दरअसल बरसात के दिनों में पहाड़ों से काफी मात्रा में पानी आ जाता है. इससे ताशों को खोलने में काफी दिक्कत होती है.

कोसी बैराज पर लगे ताशों का निरीक्षण.

बता दें कि, रामनगर सिंचाई विभाग द्वारा कोसी बैराज पर सिंचाई के लिए लगे ताशों को चेक किया गया. सिंचाई विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त हुए ताशों की मरम्मत की जा रही है. सिंचाई विभाग के जेई जावेद अहमद ने बताया कि गेटों का निरीक्षण कर ताशों को देखा जा रहा है कि यह ऊपर उठ रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही सिंचाई के लिए बनाए गए ताशों को भी चेक किया गया.

वहीं जेई जावेद अहमद ने कहा कि बरसात के दिनों में पहाड़ों से बहुत ज्यादा मात्रा में पानी आता है. इस कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए विभाग द्वारा इन ताशों को चेक कर मरम्मत का कार्य किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details