हल्द्वानी:इन दिनों किसानों के सामने सिंचाई का संकट पैदा हो गया है. यहां सालों से सिंचाई विभाग ने नहर और गूलों की सफाई नहीं करवाई है. हालात ये है कि ग्रामीण इलाकों में नहर और गूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में नहर से आने वाला पानी खेतों में न पहुंचक सड़कों पर बह रहा है. जिसके चलते किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है.
धान की फसल के साथ-साथ कई अन्य फसलों की सिंचाई का मुख्य साधन नहर से आने वाला पानी है. जो गुलों के माध्यम से खेतों तक पहुंचता है. लेकिन कई सालों की पुरानी नहर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. यहां तक कि सिंचाई विभाग इन गुलों को साफ करने तक जहमत नहीं उठा रहा है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. नहरों के क्षतिग्रस्त होने के चलते उसके आने वाला पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.