उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्ट्रासाउंड सेंटर में चल रहा था डॉक्टरों की अदला-बदली का खेल, सच्चाई जान SDM हो गए सन्न

हल्द्वानी में अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की गई. इस दौरान एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी के दौरान पता लगा कि वहां डॉक्टरों की अदला-बदली का खेल चल रहा है, जिसे देखकर एसडीएम भी चौंक गए.

अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापामारी

By

Published : Aug 26, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 8:59 PM IST

हल्द्वानी:पीसीपीएनडीटी एक्ट के धरातल पर निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी शहर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की. एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टरों की ऐसी अदला-बदली हुई कि एसडीएम विवेक राय भी चौंक गए. एसडीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही चंदन डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस करेगा.

अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापामारी

उप जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी शहर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की. सिर्फ चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड मशीन में अनियमितता पाई गई. यहां नियुक्त किए गए डॉक्टर की जगह पर किसी और डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. जिस पर उप जिलाधिकारी विवेक राय बिगड़ गए. उन्होंने डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत अल्ट्रासाउंड रोकने के निर्देश दिए. साथ ही सेंटर को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

पढ़ेंः 108 सेवा में शामिल नई एंबुलेंस होने लगीं 'बीमार', स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर उठने लगे सवाल


अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लिंग जांच और गर्भपात की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विवेक राय ने शहर के सेंटरों में छापेमारी की थी. कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों में रजिस्टर ठीक ढंग से मेंटेन नहीं करने पर फटकार भी लगाई. उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि शहर के कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जाएगी, जिससे लिंग परीक्षण और गर्भपात जैसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.

Last Updated : Aug 26, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details