हल्द्वानी:पीसीपीएनडीटी एक्ट के धरातल पर निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी शहर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की. एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टरों की ऐसी अदला-बदली हुई कि एसडीएम विवेक राय भी चौंक गए. एसडीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही चंदन डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर को नोटिस करेगा.
उप जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी शहर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी की. सिर्फ चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड मशीन में अनियमितता पाई गई. यहां नियुक्त किए गए डॉक्टर की जगह पर किसी और डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. जिस पर उप जिलाधिकारी विवेक राय बिगड़ गए. उन्होंने डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत अल्ट्रासाउंड रोकने के निर्देश दिए. साथ ही सेंटर को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.