उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार - three accused arrest

जिले में वाहन चोर काफी सक्रिय हो गए थे. जिसको देखते हुए पुलिस ने जिले में लगातार चेंकिग अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस के साथ गिरफ्तार आऱोपी

By

Published : Nov 14, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:58 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. सभी शातिरो चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया. सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल ने बताया कि 12 नवंबर को सुशीला तिवारी अस्पताल से एक बाइक चोरी हुई थी. जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. ऐसे में गुरुवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

तीन शातिर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, व्यापारियों ने किया विरोध
वहीं, इन शातिरों की पहचान अनिल जोशी, दीपक जोशी और गंगा गोस्वामी के रूप में हुई है. तीनों आरोपी हल्द्वानी के ही रहने वाले है. पूछताछ को दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए शातिरों में से अनिल जोशी औऱ दीपक जोशी पर राजस्थान में भी वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है. पुलिस बीते दिनों दीपक जोशी के पास से राजस्थान नंबर की एक बाइक को कागजात न होने की वजह से सीज किया था. वहीं, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details