हल्द्वानीःआज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपनों के लिए समय नहीं है, लेकिन हल्द्वानी के गोरापड़ाव गांव की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी गरीबों, असहाय और मंदबुद्धि के लिए मसीहा बन रही हैं. प्रियंका पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में अपने जिंदगी को लगाकर दूसरे को जिंदगी दे रही हैं. प्रियंका महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ गरीबों और मंदबुद्धि बच्चों और समाज से उपेक्षित महिलाओं के लिए काम कर रही हैं.
ऐसे में ईटीवी भारत ऐसे महिलाओं के हौसलों को सलाम करता है.हल्द्वानी के गोरापड़ाव गांव की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी को बचपन से ही मां-बाप का प्यार नहीं मिल पाया. प्रियंका ने जिंदगी में कभी हार न मानते हुए अपने भाई बहन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई.
मां बाप के प्यार से वंचित और निर्धन प्रियंका ने छोटे से समय से ही समाज सेवा का बीड़ा उठाया. जिसके बाद प्रियंका ने अपने जीवन को समाज सेवा में लगा दिया और आज प्रियंका गरीबों और असहाय के लिए मददगार बन रही हैं.
प्रियंका ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही हैं. उन्होंने शुरुआत स्कूली बच्चों से की जहां उन्होंने गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा दिलाने की बीड़ा उठाते हुए कॉपी, किताब, पेंसिल स्कूली ड्रेस उपलब्ध कराईं, जिसके बाद प्रियंका ने मुड़कर नहीं देखा और समाज सेवा में लगी रहीं.