उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी उप कारागार में अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय बनने की उम्मीद, कैदियों को मिलेगा लाभ

हल्द्वानी उप कारागार में बंदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा पुस्तकालय बनने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर जेल में सबसे बड़ा पुस्तकालय बन जाता है तो हल्द्वानी उप कारागार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा.

International level library in Haldwani jail
हल्द्वानी उप कारागार में बनेगा पुस्तकालय.

By

Published : Oct 19, 2020, 2:19 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के हल्द्वानी उप कारागार में बंदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा पुस्तकालय बनने की उम्मीद जताई जा रही है. हल्द्वानी उप कारागार में बनने वाले पुस्तकालय में करीब एक लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध होंगी. वर्तमान में हल्द्वानी जेल में मिनी पुस्तकालय का संचालन किया जाता है जिसे पढ़कर कैदी अपने जीवन में परिवर्तन और अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का काम करते हैं.

अगर जेल में सबसे बड़ा पुस्तकालय बन जाता है तो हल्द्वानी उप कारागार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले जेल सुधारक प्रदीप रघुनंदन ने हल्द्वानी जेल का दौरा किया था. प्रदीप रघुनंदन कई सालों से बंदियों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही यहां के जेल के बंदियों के पठन-पाठन और उनकी मानसिक स्थिति को सुधारने के लिए मिनी पुस्तकालय को उच्चीकृत की बात कही है, जिसके लिए उन्होंने इसकी अनुमति दे दी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हल्द्वानी जेल में मिनी पुस्तकालय है. जिसमें धर्म, अध्यात्म, समाज, साहित्य, कला, विज्ञान सहित सभी तरह की पुस्तके उपलब्ध हैं, जिसे कैदी पढ़कर अपने आप को परिवर्तन करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-कुमाऊं विवि की मेधावी छात्रा हंसी प्रहरी से मिलने जाएंगे हरिद्वार DM, करेंगे मदद

गौरतलब है कि प्रदीप रघुनंदन पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उनको बेहतर करने और कैदियों को सुधारने के लिए सैकड़ों कहानी गीत और किताबें लिख चुके हैं. कैदियों के उत्थान में काम करने के लिए प्रदीप रघुनंदन को नेशनल यूथ आईकॉन अवॉर्ड, उत्तर प्रदेश युवा रत्न पुरस्कार भी मिल चुका है. साथ ही वे विदेशों में जेल सुधारक के तौर पर काम कर चुके हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि प्रदीप रघुनंदन हल्द्वानी जेल में विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details