उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय हनी-बी महोत्सव का समापन, 35 स्टॉल के जरिए दी गई शहद की जानकारी - मौन पालन में सब्सिडी

हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय हनी-बी महोत्सव का समापन हो गया है. तीन दिनों चले इस महोत्सव में किसानों को मौन पालन की जानकारियों से रूबरू कराया गया.

International Honey Bee Festival
हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव

By

Published : Dec 20, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:44 PM IST

हल्द्वानी: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव का समापन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने किया. तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन किसानों को मौन पालन संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गईं. जहां करीब 700 किसानों ने प्रतिभाग किया.

महोत्सव में अलग-अलग राज्यों से आए उत्पादकों ने अपने 35 स्टॉल के माध्यम से लोगों को शहद की उपलब्धता के साथ-साथ शहद से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई. महोत्सव में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर शहद की खरीदारी भी की. महोत्सव में उद्यान विभाग की ओर से 4 विदेशी कंपनियों के साथ शहद की मार्केटिंग को लेकर एमओयू भी साइन हुआ. मौन पालन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय हनी-बी महोत्सव का समापन.

ये भी पढ़ेंःहिमक्रीड़ा स्थल औली में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम, GMVN की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

अंतरराष्ट्रीय हनी-बी महोत्सव (International Honey Bee Festival) में उत्तराखंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश के साथ अमेरिका, सिंगापुर और तुर्की के वैज्ञानिक भी शामिल हुए. महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि उद्यान विभाग के पहल से यह अंतरराष्ट्रीय हनी-बी महोत्सव का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि उत्तराखंड की किसानों की आय दोगुनी की जाए. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उत्तराखंड के बहुत से युवा मौन पालन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिनको सरकार 80% सब्सिडी के माध्यम से मौन पालन के क्षेत्र में कार्य करने का मौका दे रही है और बहुत से युवा इस क्षेत्र में काम करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 20, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details