उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, ऐशो-आराम के लिए करता था चोरी - Inter-state thief arrested in Haldwani

पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से ₹50000 नगदी बरामद हुई है, जबकि दो और आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.

inter-state-thief-arrested-in-haldwani
हल्द्वानी में अन्तर्राजीय चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2022, 7:52 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से ₹50000 नगदी और मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़ा गया चोर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 फरवरी को शहर के मंगल पड़ाव स्थित मुख्य बाजार मे कई दुकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी की गई थी. जिसमें सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी किए गए ₹50000 बरामद किए गए हैं.

पढे़ं-हार के बावजूद कांग्रेस ने दो जिलों में किया कमबैक, हरिद्वार-यूएस नगर से BJP को लगा झटका

पकड़ा गये चोर का नाम दिनेश चरपोटा है, जो कि राजस्थान के बांसवाड़ा बांगुड़ा जिले का का रहने वाला है. आरोपी के 2 साथी अभी भी फरार हैं. जिनका नाम हरीश और गणेश है. ये दोनों भी राजस्थान के रहने वाले हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, दीपिका पांडे ने राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोर गिरोह का सदस्य ऐशो-आराम और अय्याशी के साथ-साथ हवाई सफर के शौकीन हैं. जिसके लिए वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details