हल्द्वानी: उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी (Threats to blow up religious places with bombs) भरा पत्र मिलने के बाद से रेलवे स्टेशन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसी कड़ी में आज काठगोदाम पुलिस (Kathgodam Police)और रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) के निर्देश पर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान (Intensive checking campaign in trains) चलाया गया. इस दौरान पुलिस लोगों को जागरूक करते नजर आए. पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखने पर इसकी जानकारी पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस को देने को कहा.
ये भी पढ़ें:जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां