मसूरी: लॉकडाउन के बीच राशन दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी से राशन विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. विभाग के इंस्पेक्टर विवेक शाह ने दुकानों के स्टाॅक और वितरण की जांच की. साथ ही सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को लाॅकडाउन के समय पर दी जाने वाली सामग्री को लेकर भी उपभोक्ताओं से पूछताछ की.
खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर विवेक शाह ने कहा कि उन्होंने राशन के दुकानों की सघन चेकिंग की. उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में राशन दिया जा रहा है इसकी भी जानकारी ली गई है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितताएं किसी भी दुकान में नहीं मिली हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य पूर्ति विभाग का मुख्य लक्ष्य है कि सरकार के द्वारा लोगों के दी जानी वाली भी योजना सीधे तौर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचे जिससे की लाॅकडाउन के समय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.