नैनीतालःडीएम सविन बंसल ने शहर के मुख्य नालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नालों की बदहाल स्थिति पर डीएम नाराज नजर आए. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए झीलों में मिलने वाले नालों की सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए.
डीएम सवीन बंसल ने बताया कि नैनीताल के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए इन नालों को सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक है.
वहीं, नैनीताल के माल रोड पर स्थित टोल टैक्स पर हो रही अनियमितता, ऑटोमेशन बैरियर और इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग की व्यवस्था न होने पर भी डीएम का पारा चढ़ गया. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने लेक ब्रिज संचालक के अभिलेख ( टिकट) जप्त किए. साथ ही नैनीताल के एसडीएम को अनियमितता मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ें:सड़क किनारे खड़े लोडेड ट्रक से टकराई बेकाबू कार, चालक की मौके पर मौत
निरीक्षण के दौरान डीएम ने नैनीताल की माल रोड पर बन रहे शौचालय, म्यूराल, कैंडी पार्क समेत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और ठेकेदार समेत संबंधित विभागों को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.