रामनगर: वन विभाग ने एक घायल बाघिन के ग्रामीण क्षेत्र में अपने दो शावकों के साथ लगातार देखे जाने के बाद टेड़ा गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि एक बाघिन दो शावकों के साथ गांव के आसपास लगातार घूमती दिखाई दे रही है. बाघिन के चेहरे और नाक पर गंभीर घाव के निशान हैं. ग्रमीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने दो टीम गठित कर दी है, जो बाघिन की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. वहीं लगातार बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल है.
रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि गांव की तरफ से भी हमें लगातार सूचना मिल रही है कि एक घायल बाघिन यहां पर लगातार देखी जा रही है. वहीं, हमारे पास फोटोग्राफ भी आए हुए हैं. जिसमें बाघिन की आंख और चेहरे पर चोट के निशान हैं, उसकी आंख लाल हो रही है. वहीं इस बारे में उन्होंने कॉर्बेट प्रशासन के निदेशक से चर्चा की है.