उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: घायल बाघिन की दस्तक से खौफजदा ग्रामीण , CCTV कैमरे में कैद में हुई तस्वीर

रामनगर के टेड़ा गांव में एक घायल बाघिन में लगातार देखी जा रही है. घायल बाघिन पिछले कई दिनों से अपने दो शावकों के साथ गांव के आसपास दिखाई दे रही है. वहीं, घायल बाघिन की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है.

ramnagar
घायल बाघिन की दस्तक

By

Published : Sep 7, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:52 PM IST

रामनगर: वन विभाग ने एक घायल बाघिन के ग्रामीण क्षेत्र में अपने दो शावकों के साथ लगातार देखे जाने के बाद टेड़ा गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि एक बाघिन दो शावकों के साथ गांव के आसपास लगातार घूमती दिखाई दे रही है. बाघिन के चेहरे और नाक पर गंभीर घाव के निशान हैं. ग्रमीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने दो टीम गठित कर दी है, जो बाघिन की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है. वहीं लगातार बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल है.

घायल बाघिन की दस्तक

रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि गांव की तरफ से भी हमें लगातार सूचना मिल रही है कि एक घायल बाघिन यहां पर लगातार देखी जा रही है. वहीं, हमारे पास फोटोग्राफ भी आए हुए हैं. जिसमें बाघिन की आंख और चेहरे पर चोट के निशान हैं, उसकी आंख लाल हो रही है. वहीं इस बारे में उन्होंने कॉर्बेट प्रशासन के निदेशक से चर्चा की है.

ये भी पढ़े:रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, तीन मवेशियों को बना चुका है निवाला

उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क के डॉक्टरों की टीम वहां जाकर बाघिन को देखेगी. अगर किसी भी प्रकार की बाघिन की आंख और चेहरे पर घाव होगी तो परमिशन लेकर उसके इलाज की प्रक्रिया शुरू करेंगे. साथ ही ग्रामीण और टाइग्रेस की सुरक्षा को लेकर दो टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार गश्त कर रही है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details