हल्द्वानी:मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार हल्द्वानी पहुंचे है. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
बता दें कि मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर थे. वे दौरे के अंतिम दिन हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को जल्द पूरा करने को निर्देशित किया. उन्होंने हल्द्वानी के रिंग रोड नैनीताल के मल्टीकॉपलेक्स पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट को लेकर शासन से पत्राचार करने के निर्देश भी दिए.