उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सीएम के औद्योगिक सलाहकार के एस पंवार ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - meeting of Industrial Advisor Dr. KS Panwar

मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार हल्द्वानी पहुंचे है. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.

etv bharat
डॉ के एस पंवार ने लिया समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 8, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 10:32 PM IST

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार हल्द्वानी पहुंचे है. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

डॉ के एस पंवार ने ली समीक्षा बैठक

बता दें कि मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर थे. वे दौरे के अंतिम दिन हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को जल्द पूरा करने को निर्देशित किया. उन्होंने हल्द्वानी के रिंग रोड नैनीताल के मल्टीकॉपलेक्स पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट को लेकर शासन से पत्राचार करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़े:टिहरी: जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

इस दौरान डॉ पंवार ने कहा कि पहाड़ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यूनिट स्थापना हेतु कई संस्थानों को जमीनी दी गई हैं. लेकिन, उन संस्थानों द्वारा जमीनों में उद्योग नहीं लगाए जा रहे हैं. ऐसे में उद्योगपतियों से जमीन वापस लेकर दूसरों को आवंटित किया जाएगा. जिससे कि वहां पर उद्योग लग सके और वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सके.

Last Updated : Feb 8, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details