हल्द्वानी:उत्तराखंड की चरमराती स्वास्थ्य सेवा की वजह से प्रदेश की जनता काफी परेशान है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकारी अस्पतालों की बदहाली के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री को ठहराया है, क्योंकि सीएम के पास ही स्वास्थ्य विभाग जैसा अहम विभाग है. उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है. कई अस्पतालों में मशीनें खराब पड़ी हैं. लेकिन सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे की खुद जिम्मेदारी उठा रहे मुख्यमंत्री गैर जिम्मेदार बने हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए मेयर और सांसदों को जीता रहे हैं, जिससे उनकी कुर्सी बची रहे. विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला विधानसभा में उठाने पर मुख्यमंत्री कोई जवाब नहीं देते हैं.
BJP ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में बदहाल थी स्वास्थ्य व्यवस्था, अब हुआ है सुधार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि सैकड़ों डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है और आगे भी नियुक्ति का कार्य चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को टेली रेडियोलॉजी से जोड़ा गया है. अस्पतालों की बदहाली कांग्रेस सरकार के समय में थी लेकिन वर्तमान में काफी सुधार हुआ है.