उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चैंपियन और कर्णवाल की जुबानी जंग को इंदिरा हृदयेश ने बताया घटिया राजनीति

बीजेपी के दो विधायकों  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच जमकर जुबानी तीर चले. इसी बीच विपक्षी नेता इंदिरा हृदयेश ने विधायकों को अपनी पार्टी और पद की मर्यादा ध्यान में रखने की हिदायत दी. साथ ही भविष्य में ऐसे लोगों को न तो पार्टी टिकट देने और ना ही उन्हें जनता चुनने की बात कही.

प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश.

By

Published : Apr 19, 2019, 4:45 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 7:28 AM IST

हल्द्वानीः राज्य में पिछले कुछ समय से बीजेपी के दो विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच जमकर जुबानी तीर चले. हालांकि इस मामले का अब पटाक्षेप हो गया है, लेकिन दोनों के बीच विवादित जुबानी जंग पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी के इन दोनों विधायकों की लड़ाई को घटिया किस्म की लड़ाई बताया और भविष्य में ऐसे लोगों को टिकट न देने की बात कही.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि विधायकों को अपनी पार्टी और पद की मर्यादा ध्यान में रखना चाहिए. जिस तरह का व्यवहार राज्य के विधायकों द्वारा किए जा रहे हैं उससे उत्तराखंड का नाम भी बदनाम हो रहा है. यह बहुत दुखद है कि दोनों विधायक घटिया स्तर की लड़ाई लड़ रहे हैं और अपने आप को अनुशासन पार्टी बताने वाली भाजपा इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि मामला भाजपा का अंदरूनी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और विधायक जैसे पदों पर बैठे लोगों को मर्यादा में रहना चाहिए. भविष्य में ऐसे लोगों को न तो पार्टी टिकट दे और ना ही उन्हें जनता चुनेगी.

प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश.

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से भाजपा के दोनों विधायक एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे थे. यही नहीं कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तो देशराज कर्णवाल से लड़ने अखाड़े तक में पहुंच गए थे. एक ओर भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर दोनों विधायक आपस में लड़कर पार्टी का सिर दर्द बढ़ा रहे थे.

Last Updated : Apr 19, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details