उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने तैयार किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इंदिरा बोलीं- बीजेपी के झांसे में नहीं आएगी जनता - उत्तराखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है. इंदिरा ने कहा कि मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेस नेता रैलियों में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं. मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

इंदिरा हृदयेश

By

Published : Mar 13, 2019, 9:11 PM IST

हल्द्वानीःलोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी के तहत कांग्रेस पांचों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कमर कस चुकी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पांचों सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. इसके लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता जनसभा और रैली में भाग लेंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.


प्रदेश में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसी को लेकर राजनैतिक दल तैयारियां में जुटे हैं. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि चुनाव के लिए कम समय बचा है. ऐसे में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेस नेता रैलियों में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी देती नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.


वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री झूठ की राजनीति कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं. अब देश की जनता उनके झांसे में ना आकर कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details