उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं पर मुकदमों को लेकर इंदिरा हृदयेश का सरकार पर हमला, बताया पूर्वाग्रह से ग्रसित

प्रदेश में आये दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर होते मुकदमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि भाजपा सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऐसा कर रही है.

indira-hridayesh-targeted-the-government-over-the-cases-against-congress-workers
कार्यकर्ताओं पर मुकदमों को लेकर इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 19, 2020, 3:47 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है. इंदिरा हृदयेश ने कहा भाजपा सरकार अपनी इच्छा भरने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जितने मुकदमे लाद सकती है, लाद लें. प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही इन सारे मुकदमों को खारिज कर दिया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा प्रदेश में दोनों ही दल अपने-अपने काम कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा पूर्वाग्रह से ग्रसित है, जिसके कारण वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे कर रही है. उन्होंने कहा राजनीतिक पार्टियों पर इस तरह के मुकदमे करना शोभा नही देता. इंदिरा हृदयेश ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की भी सरकार रही, मगर उन्होंने कभी भी इस तरह के मुकदमे दर्ज नहीं किये.

कार्यकर्ताओं पर मुकदमों को लेकर इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन

वहीं, प्रदेश में लगातार खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यहां मंत्रियों और अधिकारियों की ही आपस में नहीं बन पा रही है, लिहाजा न कानून व्यवस्था दुरुस्त है और न कानून व्यवस्था ठीक करने वाले लोगों के साथ सरकार का सामंजस्य है. जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होना स्वभाविक है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details