हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार डीजल-पेट्रोल के दामों को नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल है. सरकार की चाहिए कि डीजल- पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कच्चे तेल के दामों में जितनी वृद्धि नहीं हो रही है, उससे ज्यादा सरकार तेल के दामों में वृद्धि कर रही है. कोरोना काल में लोगों के सामने रोजगार की समस्या है. ऐसे में सरकार डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर लोगों पर महंगाई की दोहरी चोट दे रही है. डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने के चलते खाने- पीने की चीजों में दामों में वृद्धि हो रही है. साथ ही किराए में भी वृद्धि हो रही है. सरकार को चाहिए की तेल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण करे.