हल्द्वानी: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर विवाद को लेकर हुए फैसले को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश स्वागत योग्य बताया है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. इस दौरान राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इंदिरा हृदयेश ने राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में इन दिनों बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है.
इंदिरा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सराहनीय. अयोध्या में राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने स्वागत किया है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी धर्मों को मानना चाहिए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. न्यायालय ने सभी धर्मों का सम्मान रखते हुए फैसला सुनाया है.
ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत
राज्य स्थापना के मौके पर कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित करते हुए मिठाई का वितरण किया गया. राज्य के निर्माण में अहम योगदान निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि उत्तराखंड को बने 19 साल हो गए हैं, लेकिन उत्तराखंड को और विकास की जरूरत है. ऐसे में हम सभी को उत्तराखंड के विकास के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है.
साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए राज्य के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया है. कांग्रेस ने राज्य हित के लिए काम किया है. बीजेपी सरकार केवल दिखावा कर रही हैं बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है.