हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चिंता जाहिर की है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि इस हार पर मंथन किया जाएगा और यह गंभीर विषय है. कांग्रेस कहां पर फेल हुई है, इस पर मंथन करने की जरूरत है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश पढ़ें- Uttarakhand Result UPDATE: एक बार फिर भगवामय हुई देवभूमि, BJP के खाते में जा रही पांचों सीटें
इंदिरा हृदयेश का कहना है कि एग्जिट पोल सही था. स्थिति मोदी के पक्ष में है और फिर मोदी का मैजिक चला है. उन्होंने कहा है कि इस हार पर गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है और इतनी बड़ी हार ठीक नहीं है. इस हार पर मंथन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि देश की जनता नोटबंदी और जीएसटी से परेशान थी, लोगों ने फिर भी बीजेपी पर भरोसा किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता परेशान है और पीएम मोदी ने जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं किए.