हल्द्वानीःपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने को लेकर प्रदेश में जुबानी जंग का दौर शुरू हो गया है. इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने ममता के धरने को जायज बताते हुए उसका समर्थन किया है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस तरह का कृत्य कर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने ममता बनर्जी के धरने को समर्थन देते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. इंदिरा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की नजर पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर है. ममता पर कई आरोप लगाकर पश्चिम बंगाल की सीट हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसा करना गलत है. ये पूरी तरह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुप्रयोग है.