हल्द्वानीःमहाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन को जल्दबाजी में हटाने और बीजेपी की सरकार बनाने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति शासन हटाया है, वो एक गलत परंपरा है. बीजेपी सदन में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी.
महाराष्ट्र में उठे सियासी भूचाल पर उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से जल्दबाजी में राष्ट्रपति शासन को हटाया है, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में राष्ट्रपति शासन हटाना एक गलत परंपरा है. जिसका खामियाजा भविष्य में बीजेपी को उठाना पड़ सकता है.