उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाउमीन विवाद: हरदा पर इंदिरा का तंज, बोलीं- रोटी बनाएं या चाय, मेरा लेना-देना नहीं

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश ने पूर्व सीएम हरीश रावत के चाउमीन बनाने को लेकर तंज कसा है. हरीश रावत को लेकर उन्होंने कहा कि वो रोटियां सेकें या चाय बनाए, ये उनका निजी मामला है.

harish-rawat
इंदिरा हृयदेश ने कही ये बात

By

Published : Jan 25, 2020, 1:30 PM IST

हल्द्वानी: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सुर्खियां बटोरने में माहिर हैं. हरदा कभी चाउमीन बनाते नजर आते हैं तो कभी चाय बनाते हुए. उनकी ये अदा सोशल मीडिया में सुर्खियां भी बनती है. वहीं, सार्वजनिक मंच पर एक दिखने वाले कांग्रेस के दूसरे नेताओं को ये रास नहीं आ रहा है.

हरदा पर इंदिरा हृयदेश का तंज

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चाय और चाउमीन बनाने के तजुर्बे पर चुटकी लेते हुए उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत आजाद हैं वो चाय बनाएं या चाउमीन बेचें या फिर रोटियां सेकें, ये उनका निजी मामला है. वो मेरे नियंत्रण में भी नहीं हैं, लेकिन ये जरूर है कि हरीश रावत के नियंत्रण में लोग जरूर रहते हैं.

ये भी पढ़ें: चाउमीन बनाने को लेकर CM ने हरदा पर ली चुटकी, कहा- प्रीतम सिंह को जरूर चखाएं स्वाद

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व हरीश रावत में लंबे वक्त से अंदरुनी खींचतान चल रही है. लिहाजा जब भी मौका मिलता है तो वो एक-दूसरे पर तंज कसने में बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details