हल्द्वानी:नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए शह और मात का खेल शुरू हो गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी में निर्दलीयों की भूमिका अहम होगी. इस समय जिला पंचायत सदस्य की स्थिति थोड़ा अजीब है क्योंकि निर्दलीयों की संख्या 12 है, जबकि बीजेपी के पास 10 सीटें हैं और कांग्रेस के पास 5 सीटें हैं. उधर, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने जिला पंचायत अध्यक्ष को आम जनता द्वारा चुने जाने की बात कही है. उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के खरीद-फरोख्त का आरोप भी लगाया.
इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बीजेपी जोर आजमाइश में लगी हुई है. बीजेपी ने बेला तोलिया को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार बनाया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी को 14 वोटों की जरूरत है. वहीं, उसके पास 10 वोट मौजूद हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में अभी से शह और मात का खेल शुरू हो चुका है. सभी निर्दलीयों को अपने पाले में लेने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बेला तोलिया देहरादून में बीजेपी हाईकमान से भी मिल चुकी हैं.