उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: सस्ती शराब का चौतरफा विरोध, हृदयेश ने कहा- युवाओं को नशे की ओर धकेल रही सरकार - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे है. ऐसे में जहां एक तरफ राज्य सरकार विकास का प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है. वहीं, कांग्रेस राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर सड़क पर उतरी हुई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Feb 28, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:01 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड में सरकार के दामों में जो बीस प्रतिशत की कटौती गई है उसका हर जगह विरोध होना शुरू हो गया है. नैनीताल पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश इस मुद्दे पर सरकार के घेरने की कोशिश की. सरकार का ये फैसला जन विरोधी है.

नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में शराब सस्ती करने से सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं का होगा. महिलाओं की इस लड़ाई को वो सड़कों पर लड़ेंगी. शराब सस्ती होने से उत्तराखंड के राजस्व को भी नुकसान होगा.

सस्ती शराब का चौतरफा विरोध

पढ़ें-नैनीताल: इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर बोला हमला, विकास विरोधी होने का लगाया आरोप

उत्तराखंड में सरकार ने शराब की दुकानों को लॉटरी के माध्यम से देने के फैसले लिया है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि सरकार के फैसले को राज्य को राजस्व नहीं मिलेगा. ऐसे तो दुकानों का आवंटन तक नहीं हो पाएंगे. नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं रोजगार देने के बजाय शराब सस्ती करते उन्हें नशे का आदी बनाने का काम कर रही है. शराब सस्ती होने का सीधा असर युवाओं पर पड़ेगा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details