हल्द्वानीः नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. हृदयेश ने चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में यात्रियों की हो रही फजीहत पर कई सवाल खड़े किए हैं. हृदयेश का कहना है कि पर्यटन और चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सरकार की नाकामयाबी के चलते पर्वतीय क्षेत्र के पर्यटन अब समाप्ति की कगार पर हैं.
रविवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार को आढ़े हाथ लेते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जिससे प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से खत्म हो रहा है. जाम और पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं की कमी के चलते पर्यटक पहाड़ों के पर्यटक स्थलों की ओर नहीं आ रहे हैं. साथ ही कहा कि नैनीताल, मसूरी आने वाले पर्यटक भी अब नहीं आना चाहते हैं. प्रशासन भी पर्यटन क्षेत्र में काम नहीं कर रहा है. जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्र का पर्यटन अब समाप्त हो रहा है.