हल्द्वानीः ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' के तहत धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी भेजा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. ऐसे में एक पार्टी विशेष से नहीं बल्कि, संविधान से देश चलना चाहिए.
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सांकेतिक धरना दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' के तहत एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में संविधान का हनन हो रहा है. जिसके खिलाफ वो एकजुट हुए हैं.