उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिश - haldwani news

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. इंदिरा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार सीएए लेकर आई है, ठीक उसी तरह वह दलितों का आरक्षण खत्म करने जा रही है.

haldwani
इंदिरा हृदयेश

By

Published : Feb 9, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:43 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दलितों के बहाने एक बार फिर से मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिया है. इंदिरा ने मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दलितों का आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है. कांग्रेस सांसद इस मामले को संसद में उठाएंगे.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जिस तरह से संविधान को तोड़ते हुए केंद्र सरकार सीएए लाई है, उसी प्रकार दलितों को दिए जाने वाले आरक्षण को भी समाप्त करने जा रही है. हृदयेश ने कहा है कि दलित वर्ग भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होने लगा है. मोहन भागवत सहित आरएसएस के कई नेताओं भी दलितों के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं.

इंदिरा हृदयेश

ये भी पढ़े: भगवान भरोसे दून मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

कई बार प्रधानमंत्री मोदी भी आरक्षण को खत्म करने की वकालत कर चुके हैं. कांग्रेस के सांसद अब सदन में दलितों के खिलाफ होने वाले अत्याचार को लेकर संसद में आवाज उठाने जा रहे हैं. कांग्रेस दलित वर्ग के साथ हैं और अब कांग्रेस दलितों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने का मन बना रही है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details