हल्द्वानी: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त है, लेकिन अभी से राजनैतिक दलों ने वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने वादा किया है कि यदि 2022 में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होती है तो वे बिजली के बिल कम करने साथ पानी को मुफ्त करेंगी. साथ ही उन्होंने बड़ा एलान किया है कि राज्य में किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का वादा पढ़ें-किसानों के लिये ₹3 लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण शुरू, CM त्रिवेंद्र ने किया शुभारंभ
नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार का चार साल का कार्यकाल हो चुका है. इन चार सालों से ये सरकार हर मोर्च पर विफल हुई है. राज्य में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. हल्द्वानी में ढाई सौ करोड़ की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जो खेल के लिए तैयार है, लेकिन सरकार ने अभी तक उसको हैंडओवर न लेते हुए कोई खेल कराने के लिए भी तैयार नहीं है. इसके अलावा शहर में अमृत योजना के लिए खोदी गई सड़कों को अभीतक सही नहीं किया गया है. जिससे पूरे शहर की सड़कें गड्ढा युक्त हो गयी हैं.
नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि लाखों हिंदुओं की आस्था का केंद्र हरिद्वार महाकुंभ के लिए भी सरकार ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके.
नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को कांग्रेस आगामी बजट सत्र में उठाएगी. सरकार गैरसैंण में कोई इंतजाम नहीं कर पाई है. विधायकों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के ठहरने के लिए कोई समूचित व्यवस्था नहीं है. प्रदेश सरकार कोरोना काल में भी लोगों के लिए अच्छा काम नहीं कर पाई है.