हल्द्वानी:नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार को आपदा प्रबंधन में पूरी तरह से फेल करार दिया है. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में भारी आपदा आई हुई है. बरसात के चलते धारचूला, मुनस्यारी तहसील के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. लेकिन प्रदेश सरकार या उसके नुमाइंदे वहां के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंची. लोगों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. आपदा में लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार पूरी तरह से अनदेखा कर रही है. यहां तक की वहां के लोगों के लिए मुआवजा और राहत राशि भी नहीं पहुंचाई है.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वहां के लोग से मिलने और वहां हुए नुकसान के आकलन करने के लिए नहीं पहुंचा है.