हल्द्वानी: उत्तराखंड में गैरसैंण को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गैरसैंण पहुंचने के बाद गैरसैंण पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ सरकार विपक्ष पर गैरसैंण के नाम पर सियासत करने का आरोप लगा रही है. वहीं, विपक्ष ग्रीष्मकालीन राजधानी के मसले पर सरकार को घेर रही है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि केवल पार्टी के नजरिए से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजनीतिक घोषणा की है.
गैरसैंण पर विपक्ष का हमला. ये भी पढ़ें:आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सरकार से होगा सीधा मुकाबला: हरीश रावत
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया. लेकिन विपक्ष से कोई चर्चा नहीं हुई. गैरसैंण में विकास का कोई काम नहीं किया जा रहा है. न ही सचिवालय बनाने के लिए कोई कदम आगे बढ़ाया गया है. न ही ग्रीष्मकालीन राजधानी में कोई कैंप कार्यालय काम कर रहा है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण के नाम पर पूरी तरह केवल राजनीतिक घोषणा की गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि स्थायी राजधानी कहां है.