उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश का दावा- बीजेपी में आने वाला है भूचाल! - कांग्रेस में शामिल होगे बीजेपी के कई विधायक

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दावा किया है कि साल 2021 बीजेपी के लिए भूचाल लेकर आएगा. क्योंकि, बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क हैं, जो जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.

indira-hridayesh
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

By

Published : Jan 1, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:55 PM IST

हल्द्वानी: नए साल के मौके पर जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेशवासियों को बधाई दी तो वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और 2021 में बीजेपी में भूचाल आने वाला है. बीजेपी के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं.

इंदिरा हृदयेश का दावा.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि नए साल में कांग्रेस पूरी मजबूती और जोश के साथ काम करने जा रही है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर काम किया जा रहा है. 10-10 की संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है.

पढ़ें-EXCLUSIVE: कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि 2021 में बीजेपी में भूचाल आने वाला है. बीजेपी के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं और उनसे बात भी होती है. उनके सुख दु:ख में साथ भी देती हैं. बीजेपी विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने के लिए हाईकमान से भी बात हो चुकी है. वहीं, से हरी झंडी मिलते ही बीजेपी के कई विधायक और कुछ बड़े कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे.

नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने कहा कि प्रदेश की जनता कैसा मन बना चुकी है इस बार कांग्रेस बताएगी. क्योंकि, बीजेपी से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. बीजेपी ने ऐसा कोई विकास नहीं किया, जिसके आधार पर जनता उन्हें दोबारा वोट करे.

Last Updated : Jan 1, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details