हल्द्वानी: नए साल के मौके पर जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेशवासियों को बधाई दी तो वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और 2021 में बीजेपी में भूचाल आने वाला है. बीजेपी के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि नए साल में कांग्रेस पूरी मजबूती और जोश के साथ काम करने जा रही है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर काम किया जा रहा है. 10-10 की संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है.