हल्द्वानी: कृषि कानूनों को वापस न लेने और किसानों की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैए से तराई के एक किसान कश्मीर सिंह ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंची. जहां उन्होंने किसान के परिवार से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसान बिल को लेकर पूरे देश में लगातार आंदोलन उग्र होता जा रहा है. बिल के विरोध में कई प्रदेश के किसान आत्महत्या कर चुके हैं. कई किसान इस आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं. उसके बावजूद भी केंद्र सरकार किसान बिल को वापस नहीं ले रही है. जिसका नतीजा है कि किसान इस बिल से त्रस्त होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं.