उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिलीं इंदिरा हृदयेश - इंदिरा हृदयेश ने किया कृषि कानूनों का विरोध

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचीं.

Indira Hridayesh reached to meet the family of farmer who committed suicide
आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिलने पहुंची इंदिरा हृदयेश

By

Published : Jan 3, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:48 PM IST

हल्द्वानी: कृषि कानूनों को वापस न लेने और किसानों की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैए से तराई के एक किसान कश्मीर सिंह ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंची. जहां उन्होंने किसान के परिवार से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी.

आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिलीं इंदिरा हृदयेश

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसान बिल को लेकर पूरे देश में लगातार आंदोलन उग्र होता जा रहा है. बिल के विरोध में कई प्रदेश के किसान आत्महत्या कर चुके हैं. कई किसान इस आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं. उसके बावजूद भी केंद्र सरकार किसान बिल को वापस नहीं ले रही है. जिसका नतीजा है कि किसान इस बिल से त्रस्त होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

उन्होंने कहा जिस तरह से आंदोलन उग्र हो रहा है और किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं ऐसे में सरकार अब संवेदनहीन हो चुकी है. वह किसानों की जायज मांगों पर गौर नहीं कर रही है. जिसके चलते किसानों में रोष व्याप्त है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल किसानों की जायज मांगों पर विचार कर कृषि कानूनों को निरस्त किया जाये.

Last Updated : Jan 3, 2021, 7:48 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details