उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन वितरण पर इंदिरा हृदयेश ने उठाए सवाल, कहा- डोर टू डोर डिलेवरी की हो व्यवस्था - Nainital District Administration

लॉकडाउन को दो हफ्ते बीच जाने के बाद भी सरकार गरीबों तक राशन नहीं पहुंचा पाई है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर निशाना साधा है.

Haldwani
राशन वितरण पर इंदिरा हृदयेश ने उठाए सवाल

By

Published : Apr 9, 2020, 7:59 PM IST

हल्द्वानी:लॉकडाउन को दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा जरूरतमंदों को मिलने वाला राशन उनके पास तक नहीं पहुंच पाने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल खड़े किए हैं. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते लोगों के पास खाने का संकट गहराता जा रहा है. लेकिन प्रशासन जरूरतमंदों तक राशन नहीं पहुंचा पा रहा है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जरूरतमंदों तक डोर टू डोर राशन पहुंचाए.

राशन वितरण पर इंदिरा हृदयेश ने उठाए सवाल

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह किसी की आलोचना नहीं कर रही हैं. प्रशासन अपने स्तर से काम कर रहा है, लेकिन फिर भी प्रशासन को चाहिए कि जरूरतमंदों तक राशन कैसे पहुंचे इसके लिए कोई ठोस व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि प्रशासन की जो व्यवस्था है उसमें कुछ लोगों को राशन मिल पा रहा है, जबकि कुछ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जनप्रतिनिधि और स्थानीय पार्षदों को साथ लेकर डोर टू डोर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाए, जिससे किसी के सामने भुखमरी का संकट पैदा न हो.

पढ़े-कोरोना को हराना है: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने बांटे सुरक्षा उपकरण

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. होटल बंद हैं और जो लोग पर्यटन से जुड़े हैं उनको काफी नुकसान पहुंचा है जिसकी भरपाई करने के लिए लोगों को काफी समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details