उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ आपदा पीड़ितों को जल्द मदद पहुंचाए सरकार: इंदिरा हृदयेश

प्रदेश में भारी बारिश एक बार फिर तबाही लेकर आई है. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Haldwani
इंदिरा हृदयेश ने सरकार से युद्ध स्तर पर पीड़ितों की मदद करने की उठाई मांग

By

Published : Jul 20, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:27 PM IST

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ में आई भारी आपदा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोगों के आशियाने जमींदोज हो चुके हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को पीड़ितों को हर संभव मदद देने को कहा है. उन्होंने कहा कि घरों में घुसे मलबे को हटाने और बंद पड़े मार्गों को जल्द खोला जाए. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

पिथौरागढ़ आपदा पीड़ितों को जल्द मदद पहुंचाए सरकार.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पिथौरागढ़ प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन मॉनसून सीजन में आपदा और बादल फटने से कई घर तबाह हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों कि जान भी जा चुकी है. लोगों के घरों में मलबा भर गया है और सड़कें बंद हो गई हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन को वहां जल्द मदद पहुंचानी चाहिए. साथ ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए.

पढ़े-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सरकार को इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों को हर संभव मदद करनी चाहिए. जो संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, उन्हें जल्द खोलना चाहिए. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details