हल्द्वानी: पिथौरागढ़ में आई भारी आपदा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोगों के आशियाने जमींदोज हो चुके हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को पीड़ितों को हर संभव मदद देने को कहा है. उन्होंने कहा कि घरों में घुसे मलबे को हटाने और बंद पड़े मार्गों को जल्द खोला जाए. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पिथौरागढ़ प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन मॉनसून सीजन में आपदा और बादल फटने से कई घर तबाह हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों कि जान भी जा चुकी है. लोगों के घरों में मलबा भर गया है और सड़कें बंद हो गई हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन को वहां जल्द मदद पहुंचानी चाहिए. साथ ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी देनी चाहिए.