हल्द्वानीःदेवभूमि में बर्फबारी अब कम होने को है. हालांकि, मौसम में ठंड अभी भी बरकरार है. लेकिन, प्रदेश की सियासत की गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. बर्फबारी को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो चुकी है. पहला तीर छोड़ा है नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने. इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार और सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़े किए और कहा कि बर्फबारी के हालात से निपटने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही, क्योंकि पहले से ही कोई तैयारी नहीं थी.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने सबक नहीं लिया. इसका नतीजा ये रहा कि भारी बर्फबारी के बाद प्रदेशभर की सड़कों की अभी तक मरम्मत नहीं हो पाई है. कई गांव बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.
पढ़ेंः देहरादून: लंबे समय से 'गायब' चल रहे डॉक्टरों पर गाज गिरनी तय, CMO ने जारी किए नोटिस