हल्द्वानी: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं, हल्द्वानी के कांग्रेस स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और कार्यकर्ताओं ने प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि भी दी.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन से एक युग का अंत है. प्रणब मुखर्जी एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के लिए संकट मोचन भी थे. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी का जाना, कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति है.