हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट कर खुद के खिलाफ एक बड़ी साजिश की बात कही थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि चिदंबरम के बाद सीबीआई उन पर भी शिकंजा कस सकती है. हरीश रावत के इस मुश्किल की घड़ी में कांग्रेसी नेता उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत पर कोई संगीन आरोप और तथ्य नहीं हैं. 21 सितंबर को हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही पता चल पाएगा कि हरीश रावत पर कौन से आरोप लगे हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने कार्यकाल के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त और स्टिंग मामले में सीबीआई ने उनके ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 21 सितंबर को सीबीआई हरीश रावत के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.
हरीश रावत के साथ खड़ी दिखाई दी इंदिरा हृदयेश. पढ़ें-'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क
सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि हरीश रावत पर कौन से आरोप लगे हैं. हरीश रावत पर सीबीआई का शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है और हरीश रावत के पक्ष में नेता खड़े दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि हरीश रावत पर कोई संगीन आरोप और तथ्य नहीं हैं. 21 सितंबर को जब सीबीआई हाईकोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी, तब पता चल पाएगा कि उनके ऊपर कौन से आरोप लगे हैं.
इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी हरीश रावत के साथ खड़ी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने कहा कि 21 सितंबर को हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई में वे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि 2016 में 9 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त और स्टिंग के मामले भी सामने आए थे. अब सीबीआई ने इस पूरे मामले में हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए अर्जी दी है.