उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा ने CM से कहा स्वास्थ्य व्यवस्था करें दुरुस्त, मिलकर लड़ेंगे कोरोना से

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सीएम तीरथ सिंह रावत से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह समय बहुत कठिन है. इस समय सबको साथ मिलकर कोरोना से लड़ना होगा.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : May 4, 2021, 7:27 AM IST

Updated : May 4, 2021, 7:53 AM IST

हल्द्वानीःनेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कोविड-19 के इंतजामों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. इंदिरा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में इस समय आईसीयू बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है. इंदिरा हृदयेश ने सीएम से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.

इंदिरा हृदयेश बोलीं- कोरोना का मुकाबला मिलकर करेंगे.

इंदिरा हृदयेश ने स्वास्थ्य सचिव से बात करके 100 ऑक्सीजन सिलेंडर हल्द्वानी भिजवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव और जिलाधिकारी नैनीताल के संपर्क में हूं. उनसे बराबर जानकारी ले रही हूं. यह समय बहुत कठिन है. इस समय सबको साथ मिलकर कोरोना से लड़ना होगा.

ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन उपकरणों की खरीद से लिए सांसद अनिल बलूनी ने दिए 50 लाख

इंदिरा हृदयेश ने भरोसा जताया कि हल्द्वानी स्टेडियम में बन रहे कोविड अस्पताल के शुरू हो जाने के बाद मरीजों को कुछ राहत मिलेगी. साथ ही इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. जिससे कि इस महामारी से लोगों को राहत मिल सके.

Last Updated : May 4, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details