हल्द्वानी: बीते दिन अल्मोड़ा के महिला सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई थी. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश के बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है.
इंदिरा हृदयेश का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में समुचित स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध न होने के कारण कई मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. इसी बीच महिला अस्पताल अल्मोड़ा में लापरवाही के कारण हल्द्वानी की महिला माधवी बिष्ट सतवाल की मृत्यु का दु:खद मामला सामने आया है.
इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र. उन्होंने कहा कि माधवी बिष्ट सतवाल के सामान्य प्रसव के बाद तबीयत खराब होने पर अस्पताल द्वारा उचित चिकित्सा उपलब्ध नहीं करायी गयी तथा हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. परिवार का आरोप है कि माधवी बिष्ट सतवाल की मृत्यु महिला अस्पताल अल्मोड़ा में ही हो चुकी थी. अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में डॉक्टर एवं स्टाफ की लापरवाही के कारण माधवी बिष्ट सतवाल की अकाल मृत्यु से उनका परिवार सदमे में है. उनका आरोप है कि सामान्य प्रसव के बाद महिला अस्पताल द्वारा इलाज में बरती गयी घोर लापरवाही के कारण माधवी बिष्ट सतवाल की मृत्यु हुयी है.
पढ़ें- महाकुंभ 2021: शाही स्नान के दिन VIP भक्तों की नो एंट्री, नहीं लगा पाएंगे खास बनकर आस्था की डुबकी
ऐसे में इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार करें तथा माधवी बिष्ट सतवाल की महिला अस्पताल अल्मोड़ा की लापरवाही के कारण हुयी मृत्यु की जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.