उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस घर-घर जाकर इकट्ठा करेगी बेरोजगारों के आंकड़े, सरकार के दावों की खोलेगी पोल - बेरोजगारी की समस्या

प्रदेशभर में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है. जिसे लेकर कांग्रेस अब सर्वे करने जा रही है.

हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

By

Published : Mar 17, 2020, 4:37 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेशभर में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ बेरोजगारों का सही आंकड़ा जारी करेगी बल्कि सरकार के खोखले दावों को भी जनता के सामने रखेगी. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि वह अपनी विधानसभा से सर्वे की शुरुआत करेगी और प्रत्येक वार्ड में हर परिवार से बेरोजगारों की संख्या निकालकर लाएगी.

सरकार के दावों की पोल खोलेगी कांग्रेस.

ये भी पढ़ें:आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल

इंदिरा हृदयेश ने यह भी कहा कि सरकार सदन में विपक्ष को गुमराह करती है. संसदीय कार्य मंत्री ने बेरोजगारी पर सदन में जो आंकड़े दिए वह बिल्कुल निराधार हैं. बेरोजगारी अपने चरम पर है और राज्य के हर घर में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. लेकिन सरकार विपक्ष को यह बताने को तैयार नहीं है कि उन्होंने रोजगार कितने उपलब्ध कराए और कहां कराए ?

कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. जिसको लेकर कांग्रेस जल्द ही सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details