उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश के पहले 'पोलिनेटर पार्क' का हुआ उद्घाटन, पर्यटक उठा सकते हैं लुफ्त - Butterfly expert smith peter

हल्द्वानी में देश के पहले पोलिनेटर का पार्क का आज उद्घाटन तितली विशेषज्ञ स्मैटिक पीटर और मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने किया. बताया जाता है कि पार्क में एक साथ तीनों प्रजातियों के उपलब्ध होने से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिहाज से बेहद अहम साबित होगा.

etv bharat
देश के पहले 'पोलिनेटर पार्क' का हुआ उद्घाटन

By

Published : Dec 29, 2020, 3:56 PM IST

हल्द्वानी :वन संधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए माना जाता है. ऐसे में अनुसंधान केंद्र ने नया प्रयोग करते हुए देश का पहला पोलिनेटर पार्क तैयार किया है. जिसके माध्यम से तितलियों, मधुमक्खी और चिड़ियों के संसार को नजदीक से देखा जा सकता है. पार्क का उद्घाटन तितली विशेषज्ञ स्मैटिक पीटर और मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने किया. बताया जा रहा है कि पार्क में एक साथ तीनों प्रजातियों के उपलब्ध होने से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिहाज से बेहद अहम होगा.

अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी.
मुख्य वन संरक्षक और अनुसंधान केंद्र के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि मधुमक्खी तितलियां और चिड़िया परागण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका मानी जाती है. पार्क की स्थापना होने से एक साथ तितलियों मधुमक्खियों और चिड़ियों का संसार का अवलोकन करने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि तितली, मधुमक्खी और चिड़ियां जंगल और पौधे के बढ़ने में बहुत बड़ी भूमिका निभाताी है. चिड़िया, मधुमक्खी और तितली जब नर पुष्प पर बैठती हैं तो उस दौरान उसके परागण उनसे चिपक जाते हैं, और वही प्रक्रिया जब मादा पुष्प पर करती हैं तो परागण उस पर गिर जाते हैं और इस प्रक्रिया को परागण कहा जाता है.
देश के पहले 'पोलिनेटर पार्क' का हुआ उद्घाटन

ऐसे में परागण विधि के माध्यम से नए पौधों के पनपने का अवसर मिलता है, जो पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिहाज से बेहद अहम हैं. परागण के लिए पोलिनेटर पार्क में गेंदा, गुलाब, हरसिंगार, पारिजात समेत कई विलुप्त हो चुकी पौधों और फूलों को लगाया गया है. जिससे की चिड़ियां, तितली और मधुमक्खी आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा परागण करें.

पर्यटक उठाएंगे लुफ्त
ये भी पढ़ें :हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव परिवार और दोस्तों संग पहुंचे नैनीताल, कहा-सरोवर नगरी से बेहद लगाव

गौरतलब के हल्द्वानी का अनुसंधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. यहां पर कई दुर्लभ वनस्पतियों के साथ-साथ जड़ी बूटियों का संरक्षण करने का भी काम किया जा रहा है और अनुसंधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए पूरे देश में पहचान बना चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details