उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए 7 भारतीय बहा रहे पसीना, लेबनान में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व - हल्द्वानी

लेबनान में 25वीं एशियाई माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए 7 भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस अलावा भारत सरकार ने इन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को और बेहतर बनाने के लिए एक खास पहल की है. खिलाड़ियों की विशेष ट्रेनिंग के लिए हल्द्वानी से नैनीताल के बीच स्थित सूर्या गांव में कैंप लगाया गया है. जिसमें उत्तराखंड ,हिमाचल, कर्नाटक और बेंगलुरु के खिलाड़ी शामिल है.

माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारी

By

Published : Jul 24, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 6:53 PM IST

हल्द्वानी: लेबनान में 25वीं एशियाई माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए 7 भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस अलावा भारत सरकार ने इन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को और बेहतर बनाने के लिए एक खास पहल की है. खिलाड़ियों की विशेष ट्रेनिंग के लिए हल्द्वानी से नैनीताल के बीच स्थित सूर्या गांव में कैंप लगाया गया है. जिसमें उत्तराखंड ,हिमाचल, कर्नाटक और बेंगलुरु के खिलाड़ी शामिल है.

बता दें कि इस कैंप में खिलाड़ियों को साइकिलिंग के इंटरनेशनल कोच शिशिर कार्की द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. गोरखा रेजीमेंट के कोच कार्की ने बताया कि भारत का यह पहला साइकिलिंग कैंप उत्तराखंड में लगाया गया है. साथ ही देश को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए खिलाड़ी दिन रात मेहनत कर रहे हैं .

माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारी

वहीं, भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी हेमंत पाठक ने जानकारी दी कि लेबनान में 25 सितंबर को होने वाली एशियाई माउंटेन बाइक चैंपियनशिप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेन करने के लिए यह कैंप लगाया गया है. कैंप में खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. पिछले 3 साल से भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. लिहाजा, इस बार चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए खिलाड़ियों को इस तरह की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details