उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धोनी ग्लव्स विवाद:पाक मंत्री के ट्वीट से भड़के फैंस, कहा-मैदान में नमाज़ पढ़ने से क्यों ऐतराज नहीं? - balidaan insignia

पाक मंत्री के महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने बवाल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी भारत के पैरा स्पेशल फोर्स के सम्मान में 'बलिदान' बैच लिखा लोगो अगर पहनते हैं तो किसी भी देश को एतराज नहीं होना चाहिए. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पाकिस्तान पहले भी भारतीय खिलाड़ियों को पर टीका टिप्पणी भी करता है, लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी अपने देश के प्रति सम्मान के साथ मैदान में उतरता है तो किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए.

धोनी ग्लव्स विवाद

By

Published : Jun 7, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 12:04 PM IST

हल्द्वानी:आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुये भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. जहां भारत के खेल की तारीफ हुई तो वहीं पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स (दस्ताने) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील करते हुए कहा है कि वह विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से उनके ग्लव्स पर बने सेना के चिन्ह को हटाने को कहे. इस बात से क्रिकेट प्रेमियों में रोष है.

धोनी ग्लव्स विवाद पर पाक मंत्री के ट्वीट से भड़के फैंस.

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में बलिदान बैज वाले दस्ताने पहने थे. धोनी के इन दस्तानों पर विवाद हो गया और आईसीसी ने धोनी से इन ग्लव्स का प्रयोग न करने को कहा है. इसी बात पर पाकिस्तान के एक मंत्री ने भी बयानबाजी की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि धोनी क्रिकेट खेलने गए हैं महाभारत का युद्ध करने नहीं.

पाक मंत्री के ऐसे बयान पर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी भारत के पैरा स्पेशल फोर्स के सम्मान में 'बलिदान' बैच लिखा लोगो अगर पहनते हैं तो किसी भी देश को एतराज नहीं होना चाहिए. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पाकिस्तान पहले भी भारतीय खिलाड़ियों को पर टीका टिप्पणी भी करता है लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी अपने देश के प्रति सम्मान के साथ मैदान में उतरता है तो किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनकर तैयार हुआ पुल, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों को मिलेगी मदद

फैंस का कहना है कि अगर पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में नमाज़ पढ़ सकते हैं तो किसी भी देश के ऐतराज नहीं होता है क्योंकि यह उनकी आस्था का प्रतीक है. अगर भारतीय खिलाड़ी मैदान में देश के लिए शहीद हुए पैरा मिलिट्री के जवानों के सम्मान में कुछ नया करता है तो किसी को ऐतराज क्यों है?

गौर हो कि ग्लव्स विवाद के बाद महेंद्र सिंह धोनी को मिल रहे समर्थन पर पाक मंत्री ने निशाना साधते हुये ट्वीट किया था कि, 'धोनी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं महाभारत के लिए नहीं. यह कैसा मूखर्तापूर्ण विवाद भारतीय मीडिया में चल रहा है. भारतीय मीडिया का एक वर्ग तो इसे लेकर ऐसा दीवाना हो रहा है जैसे वह युद्ध के लिए इसे सीरिया, अफगानिस्तान और रवांडा भेज रहे हों.' इस ट्वीट के साथ फवाद हुसैन ने हैशटैग #Idiots का भी प्रयोग किया था.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के साथ हुए मैच में धोनी के दस्तानों पर बलिदान बैज लगा था. जब धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे, तब इसको देखा गया और इसके बाद से विवाद पैदा हो गया. जब आईसीसी ने धोनी से अपने ग्लव्स से इस निशान को हटाने को कहा, तो बीसीसीआई उनके समर्थन में उतर आई. बीसीसीआई ने कहा है कि धोनी ने जो लोगो लगाया है वो किसी व्यवसायिक इस्तेमाल के नहीं लिए है और न ही उसका धर्म से कोई नाता है.

Last Updated : Jun 8, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details