हल्द्वानी:आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुये भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. जहां भारत के खेल की तारीफ हुई तो वहीं पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स (दस्ताने) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील करते हुए कहा है कि वह विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से उनके ग्लव्स पर बने सेना के चिन्ह को हटाने को कहे. इस बात से क्रिकेट प्रेमियों में रोष है.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में बलिदान बैज वाले दस्ताने पहने थे. धोनी के इन दस्तानों पर विवाद हो गया और आईसीसी ने धोनी से इन ग्लव्स का प्रयोग न करने को कहा है. इसी बात पर पाकिस्तान के एक मंत्री ने भी बयानबाजी की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि धोनी क्रिकेट खेलने गए हैं महाभारत का युद्ध करने नहीं.
पाक मंत्री के ऐसे बयान पर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी भारत के पैरा स्पेशल फोर्स के सम्मान में 'बलिदान' बैच लिखा लोगो अगर पहनते हैं तो किसी भी देश को एतराज नहीं होना चाहिए. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पाकिस्तान पहले भी भारतीय खिलाड़ियों को पर टीका टिप्पणी भी करता है लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी अपने देश के प्रति सम्मान के साथ मैदान में उतरता है तो किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए.