हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार हल्द्वानी में 15 एकड़ में एस्ट्रोपार्क (Astro Park in Haldwani) कम साइंस सिटी बनाने जा रही है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी के लिए चयनित भूमि का आज निरीक्षण (Inspection of selected land for Astropark) किया. निरीक्षण के दौरान एरीज निदेशक प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी भी मौजूद रहे.
एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी के लिए तीन पानी के पास ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया तीनपानी ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि चिन्हित कर प्रस्तावित की गई. जिलाधिकारी ने कहा शासन द्वारा एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह भारत का पहला एस्ट्रोपार्क कम साइंस सिटी है. जिसे हल्द्वानी में विकसित किया जाएगा, इस पार्क में नक्षत्र और नवग्रह को जुड़े अध्ययन किए जा सकेंगे.
पढे़ं-एक साल में ही अपनों के निशाने पर धामी सरकार, तीरथ से लेकर त्रिवेंद्र के बयानों ने खड़ी की परेशानी