उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिपं. अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बीजेपी का गणित बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय, तीसरा दल बनाने की तैयारी - हल्द्वानी निर्दलीय प्रत्याशी

नैनीताल जिला पंचायत के 28 सदस्यों में से 12 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों के कब्जे के बाद निर्दलीयों में उत्साह है. ज्यादातर जीते हुए प्रत्याशी बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़े हैं. ऐसे में निर्दलीय अपना तीसरा दल खड़ा कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाने के तैयारी में हैं.

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष

By

Published : Oct 23, 2019, 6:29 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है. जिसके लिए प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने नैनीताल जिपं अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. वहीं, इस बार निर्दलीय बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. निर्दलीय अब तीसरा दल बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी खड़ा कर सकते हैं.

बिगड़ सकता है बीजेपी का खेल.

बीजेपी ने नैनीताल से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बेला तोलिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाने के लिए जोड़-तोड़ की गणित भी शुरू कर दिया है. हालांकि, जिला पंचायत सदस्य में बीजेपी के पूर्ण बहुमत नहीं होने से अध्यक्ष पद की कुर्सी आसान नहीं होगी.

बता दें कि, नैनीताल जिला पंचायत के 28 सदस्यों में बेला तोलिया निर्विरोध चुनी गई थी. जबकि, 27 सीटों पर चुनाव हुआ था. जिसमें 10 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. 5 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. जबकि, 12 सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में प्रचार-प्रसार कर लौटे धामी, बीजेपी की बड़ी जीत का किया दावा

12 सीटों पर कब्जा के बाद निर्दलीयों में उत्साह है. ज्यादातर जीते हुए प्रत्याशी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़े हैं. ऐसे में निर्दलीय अपना तीसरा दल खड़ा कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाने के तैयारी में हैं.

बीजेपी से बागी निर्दलीय चुनाव लड़कर कर प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से विजय होने वाले जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी निर्दलीय से वार्ता की जा रही है. तीसरा दल बनाने की तैयारी की जा रही है. निर्णय के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details