कालाढूंगीःराम मंदिर के भूमि पूजन को अभी सप्ताह भर भी नही हुआ कि आपसी सौहार्द में खलल डालने की चिंगारी उठने लगी है. ऐसा ही एक मामला नैनीताल जनपद के कालाढूंगी से सामने आया है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से भगवान राम पर अभद्र छींटाकशी करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी थाने में तहरीर दी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भगवान श्रीराम पर फेसबुक में अभद्र छींटाकशी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी थाने में तहरीर दी है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कि वे प्रदेश भर में आरोपी युवक के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.