हल्द्वानी: नवरात्र और दशहरे के मौके पर बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. नवरात्र से शुरू हुए महोत्सव के चलते लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में हो रही भीड़ भाड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ है. त्योहारों में अराजक तत्व और जेब कतरे भी एक्टिव हो जाते हैं. जिसके कारण पुलिस के सामने भी त्योहार किसी चुनौती से कम नहीं होते. इसीलिए पुलिसकर्मियों को नवरात्र, दशहरा के मद्देनजर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.
एसपी सिटी हरबंस सिंह (SP City Harbans Singh) का कहना है बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई है. सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा आपराधिक और यातायात व्यवस्था की भी सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है. आगामी त्योहारों तक सभी थाना चौकी व बीट इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.