उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं में त्योहार पर पुलिस मुस्तैद, बाजारों की बढ़ाई गई सुरक्षा

त्योहारों के बीच पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय (Police administration fully active amid festivals ) है. बाजारों और उसके आस-पास पुलिस बल तैनात (Police beefed up security in markets ) किया गया है. पुलिस ने बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मार्केट सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
त्योहार पर पुलिस मुस्तैद, शहर

By

Published : Oct 3, 2022, 3:14 PM IST

हल्द्वानी: नवरात्र और दशहरे के मौके पर बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. नवरात्र से शुरू हुए महोत्सव के चलते लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में हो रही भीड़ भाड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ है. त्योहारों में अराजक तत्व और जेब कतरे भी एक्टिव हो जाते हैं. जिसके कारण पुलिस के सामने भी त्योहार किसी चुनौती से कम नहीं होते. इसीलिए पुलिसकर्मियों को नवरात्र, दशहरा के मद्देनजर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.

एसपी सिटी हरबंस सिंह (SP City Harbans Singh) का कहना है बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई है. सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा आपराधिक और यातायात व्यवस्था की भी सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है. आगामी त्योहारों तक सभी थाना चौकी व बीट इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं-केदार घाटी में 11 दिन में 4 बार हुआ हिमस्खलन, आज निरीक्षण के लिए पहुंचेगी विशेषज्ञों की टीम

एसपी सिटी हरबंस सिंह (SP City Harbans Singh) ने बताया त्योहार के चलते बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में जगह जगह पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों को भी बाजारों में जगह-जगह तैनात किया गया है. जिससे महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को तुरंत रोका जा सके. दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि अपनी-अपनी दुकानों के आगे सीसीटीवी लगाए. जिससे कि ग्राहकों के साथ होने वाली घटनाओं को भी रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details