उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल किराया बढ़ोतरी ने ढीली की आम आदमी की जेब, लंबी दूरी के यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर

नए साल पर भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में वृद्धि कर दी है. काठगोदाम से दिल्ली और काठगोदाम से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

By

Published : Jan 2, 2020, 1:15 PM IST

रेल किराए
रेल किराए

हल्द्वानीः नए साल पर भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में वृद्धि की है. इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ा है. रेलवे ने यात्री किराए में दो पैसे से लेकर चार पैसे प्रति किलोमीटर यात्री किराए में बढ़ोतरी की है. ऐसे में कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन काठगोदाम से अगर आपको दिल्ली या हावड़ा की यात्रा करनी हो, तो जानिए कितना पड़ेगा आपकी जेब पर भार.

रेल किराए में वृद्धि.

नए साल में भारतीय रेल द्वारा किराए बढ़ाए जाने के बाद लोगों की जेब पर बोझ पड़ गया है. खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है.

अगर आपको काठगोदाम से दिल्ली की यात्रा करनी हो तो स्लीपर क्लास में आपको ₹195 चुकाना होगा जबकि पहले ₹180 चुकाने पड़ते थे जबकि थर्ड एसी में अब आपको ₹505 देना पड़ेगा जो पहले ₹495 था, जबकि सेकंड एसी में ₹700 के बजाय अब ₹710 जबकि फर्स्ट क्लास एसी में 1,165 के बजाय 1175 देना पड़ेगा.

अगर आपको काठगोदाम से हावड़ा जाना हो तो आपको स्लीपर क्लास में 595 के बजाय अब ₹625 देना पड़ेगा, जबकि थर्ड एसी में 1,605 रुपए के बजाय 1,670 जबकि सेकंड एसी में 2,315 के बजाए 2,415 रुपए देने होंगे.

वहीं यात्रियों का कहना है कि महंगाई के दौर में रेलवे ने यात्री किराए में बढ़ोतरी तो कर दी है लेकिन रेलवे को यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि करनी चाहिए. ट्रेनों में सीसीटीवी, साफ सफाई की व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details