रामनगर:इनकम टैक्स की टीम आज रामनगर पहुंची. जहां इनकम टैक्स की टीम ने सर्राफा चौक निवासी बट्टू लाला प्रयाग नारायण सुनहरा के घर छापेमारी की. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है.
बता दें कि आज रामनगर के प्रसिद्ध सुनहार बट्टू लाला प्रयाग नारायण सर्राफा के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसके बाद इनकम टैक्स की टीम उनके मुख्य बाजार स्थित सुनार प्रतिष्ठान पहुंची. जहां भी छापेमारी की गई. साथ ही रामनगर काशीपुर हाईवे पर स्थित ब्लू ऑर्चिट रिसॉर्ट में भी जानकारी जुटाई गई.